कोई कहता है कहानी
कोई कहे कविता
कहीं न कहीं हर कोई
है एक सपने में जीता
किसी को दिखे मीठा
जलेबी और पकवान
किसी को लगे
कर्म करने का भ्रम महान
किसी को श्रम के कांटें
लगे फूलोँ के समान
कोई कहे कविता
कहीं न कहीं हर कोई
है एक सपने में जीता
किसी को दिखे मीठा
जलेबी और पकवान
किसी को लगे
कर्म करने का भ्रम महान
किसी को श्रम के कांटें
लगे फूलोँ के समान